Sunday, 25 July 2021

पुष्प की अभिलाषा - A Poem by Makhanlal Chaturvedi

चाह नहीं मैं सुरबाला के

                  गहनों में गूँथा जाऊँ,

चाह नहीं, प्रेमी-माला में

                  बिंध प्यारी को ललचाऊँ,

चाह नहीं, सम्राटों के शव

                  पर हे हरि, डाला जाऊँ,

चाह नहीं, देवों के सिर पर

                  चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ।

मुझे तोड़ लेना वनमाली!

                  उस पथ पर देना तुम फेंक,

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने

                  जिस पथ जावें वीर अनेक

- माखनलाल चतुर्वेदी


"Pushp Kii Abhilasha" (Wish of a Flower) by Makhanlal Chaturvedi, a renowned 20th century neo-romantic Hindi poet, is inscribed on the gateway of the Kargil War Memorial to greet visitors.

माखनलाल चतुर्वेदी भारत के ख्यातिप्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार थे जिनकी रचनाएँ अत्यंत लोकप्रिय हुईं।  उनके काव्य संग्रह 'हिमतरंगिणी' के लिये उन्हें १९५५ में हिन्दी के 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। १९६३ में भारत सरकार ने 'पद्मभूषण' से अलंकृत किया।



Thursday, 8 July 2021

गिरना भी अच्छा है - Girna Bhi Acha Hai Poem by Amitabh Bachchan


 “गिरना भी अच्छा है


“गिरना भी अच्छा है,

औकात का पता चलता है…

बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को…


अपनों का पता चलता है!

जिन्हे गुस्सा आता है,

वो लोग सच्चे होते हैं,

मैंने झूठों को अक्सर

मुस्कुराते हुए देखा है…


सीख रहा हूँ मैं भी,

मनुष्यों को पढ़ने का हुनर,

सुना है चेहरे पे…

किताबो से ज्यादा लिखा होता है…!”


अमिताभ बच्चन


तुम चलो तो सही - Tum Chalo To Sahi

राह में मुश्किल होगी हजार,

तुम दो कदम बढाओ तो सही,
हो जाएगा हर सपना साकार,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

मुश्किल है पर इतना भी नहीं,
कि तू कर ना सके,
दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं,
कि तु पा ना सके,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा,
तुम्हारा भी सत्कार होगा,
तुम कुछ लिखो तो सही,
तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे,
तुम एक राह चुनो तो सही,
तुम उठो तो सही, तुम कुछ करो तो सही,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे,
जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,
गिरते पड़ते संभल जाओगे,
फिर एक बार तुम जीत जाओगे।

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

नरेंद्र वर्मा